हनीप्रीत की एक और साजिश का खुलासा हुआ है. वो डेरा की संपत्तियों पर हाथ साफ कर लेना चाहती थी. और इस मकसद में उसे काफी हद तक कामयाबी भी मिली. राम रहीम गिरफ्तार होकर रोहतक जेल पहुंचा था और हनीप्रीत सिरसा के डेरा मुख्यालय. आरोप है कि उसी दरम्यान हनीप्रीत डेरा से कैश, ज्वेलरी और दूसरी संपत्ति लेकर ले उड़ी. ये दावा है राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह का... देखिए पूरी रिपोर्ट...