हरियाणा पुलिस हनीप्रीत को बठिंडा की तरफ लेकर निकली है. सरेंडर से पहले हनीप्रीत के बठिंडा में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इस मामले में उसे शरण देनेवाली महिला की गिरफ्तारी भी की गई थी. अब दो दिनों तक चले सवाल जवाबों के बाद पुलिस हनीप्रीत को बठिंडा लेकर निकली है और उसी घर पर पहुंचेगी जहां हनीप्रीत छिपी थी. पुलिस दोनों की निशानदेही पर सबूतों की तलाश करेगी.