scorecardresearch
 
Advertisement

डेरा में अब नहीं रहेगा हनीप्रीत का दबदबा!

डेरा में अब नहीं रहेगा हनीप्रीत का दबदबा!

टूट गया हनीप्रीत का सपना. वो ख्वाब जो हनीप्रीत कई साल से संजोए हुए थी. लगातार बाबा राम रहीम की सबसे करीबी बनी हुई थी. लेकिन उसके साथ ऐसा धोखा हुआ कि ना उसे डेरा मिला ना मीत. जी हां बात उसी डेरा मुख्यालय की हो रही है जिस पर वो कब्जा जमाना चाहती थी. लेकिन उसके आसपास रहने वालों उसे ऐसा झटका दिया है कि उसका ख्वाब चूर-चूर हो गया है. गुरमीत राम रहीम ने जेल से ही ऐसा खेल कर ऐसा ठोकर मारा है कि वो ताउम्र नहीं भूल पाएगी.

Advertisement
Advertisement