राम रहीम के डेरे की साज़िश के खुलासों के लिए हनीप्रीत पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. रिमांड के पांचवें दिन शनिवार को पंचकूला पुलिस हनीप्रीत को सिरसा लेकर गई. हालांकि पुलिस का ये अंदाज़ बेहद फिल्मी था. पुलिस ने एक डमी हनीप्रीत का बंदोबस्त भी किया था ताकि मीडिया को चकमा दिया जा सके. अभी तो सलाखों में पहुंचे हनीप्रीत को सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं. लेकिन इन 4 दिनों में ही हनीप्रीत को दिन में तारे नज़र आने लगे हैं.