हनीप्रीत पिछले 18 दिन से जेल में है. लेकिन उसके रसूख में रत्तीभर फर्क नहीं आया है. जेल में हनीप्रीत को किस तरह वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है इसकी तस्वीरें भी आप देख चुके हैं. हद तो तब हो गई. जब इन आरोपों पर अंबाला सेंट्रल जेल में जांच के लिए पहुंचे मंत्री जी भी हनीप्रीत के आगे पूरी तरह सरेंडर मोड में नज़र आए.