महलों में रहने वाली हनीप्रीत का नया पता है- सेल नंबर 11, अंबाला सेंट्रल जेल. गुनाह की राह में हनीप्रीत की तरक्की हो गई. हनीप्रीत हवालात से जेल से पहुंच गई है. नए पता पर हनीप्रीत की पहली रात एक कंबल और तकिए के साथ फर्श पर गुजरी. हनीप्रीत अब जेल में हैं और पुलिस के पास उसके गुनाहों के सुराग हैं. जिनके सबूत पुलिस हनीप्रीत को भी राम रहीम की तरह सलाखों के पीछे पहुंचाएगी. हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत के मोबाइल से कई अहम सबूत मिलने की उम्मीद है.