आख़िरकार वही हुआ, जिसका डर हर किसी को था. पुलिस देखती रह गई और राम रहीम की सबसे बड़ी राज़दार हनीप्रीत नेपाल भाग निकलने में कामयाब हो गई. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत अपनी मर्सीडीज़ कार से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पहुंची और फिर एक गांव के रास्ते चुपके से भारत से बाहर निकल गई। और ऐसा तब हुआ, जब पुलिस हनीप्रीत को सिर्फ़ देश में ही नहीं तलाश रही थी, बल्कि उसके लिए लुक आउट नोटिस भी निकाल रखा था.