अब वो वक्त ज्यादा दूर नहीं जब राम रहीम के गुनाहों का राज सबके सामने होगा. क्योंकि उसकी सबसे बड़ी राजदार पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस जोर शोर से जांच में जुटी हुई है. पुलिस को भरोसा है कि बाबा की मुंहबोली बेटी सारा सच बताएगी. इसी मकसद से पुलिस अब उसे अपने साथ लेकर उन जगहों का रूख कर रही है जहां हनीप्रीत 38 दिनों तक छिपी रही. क्योंकि साजिश के तार और हनीप्रीत के मददगार उन सभी शहरों से जुड़े हो सकते हैं.