अब आपको दिखाते हैं राम रहीम की हनीप्रीत का वो वीडियो, जो उसके इरादो को दिखा देता है कि वो राम रहीम पर किसी और का साथ बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. वीडियो फिल्म से जुडे किसी समारोह का है, जहां राम रहीम का सारा परिवार हंसी खुशी के बीच जश्न के मूड में है. दीप जलाने की तैयारी की जा रही है. बेटा-बेटी सब कोई हाथ आगे करके दीप जला रहे हैं. लेकिन जैसे ही राम रहीम की पत्नी ने हाथ बढ़ाया तो हनीप्रीत ने उनके हाथ को झटक दिया. सवाल ये उठता है कि क्या हनीप्रीत के चक्कर में बाबा पूरे परिवार को भूल चुका था. क्या उसे अपने बेटे-बेटिय़ों और पत्नी से मतलब नहीं था.