डेरा प्रमुख राम रहीम की बेटी हनीप्रीत पुलिस की गिरफ्त में है और रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ से वह धीरे-धीरे टूट रही है. अब जेल में बंद हनीप्रीत इंसा को अपने पापा गुरमीत राम रहीम की याद सताने लगी है. बलात्कारी बाबा की खास राजदार हनीप्रीत इंसा अब उससे मिलना चाहती है.पिछले 4 दिनों के दौरान हनीप्रीत पूछताछ कर रही महिला पुलिस अधिकारियों और यहां तक कि लेडी डॉक्टर से भी पापा राम रहीम से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. पुलिस स्टेशन से जुड़े एक अधिकारी ने 'आजतक' को बताया है कि हनीप्रीत हमेशा गुरमीत राम रहीम के लिए फिक्रमंद रहती है.