अपने मुंहबोले पापा के नक्शे क़दम पर चल कर बेटी हनीप्रीत तो ख़ैर जेल चली गई लेकिन अब उसे लेकर एक और नया, और चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. खुलासा ये कि हनीप्रीत गिरफ्तारी के बाद अपने पापा राम रहीम को ना सिर्फ पुलिस के चंगुल से छुड़ाना चाहती थी, बल्कि इसके लिए उसने तीन-तीन गहरी साज़िशें भी रची... लेकिन पुलिस ने उसकी तीनों साज़िशों को नाकाम कर दिया... यकीन मानिए अगर इनमें से एक भी साज़िश अमल में लाई गई होती, तो ख़ून खराबा कहीं और भी ज़्यादा होता.