दिल्ली में लगातार बढ़ती हत्याओं खासकर महिलाओं के खिलाफ वारदात पर राष्ट्रीय महिला आयोग बेहद चिंतित है. आयोग ने ये चिंता मीडिया संगठनों के सामने भी जाहिर की और अपील की कि ऐसी खबरों को लेकर खास संवेदनशीलता बरती जाए.