कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. हिसार में आतंकवाद का पुतला फूंकने के बाद बजरंग दल के लोग मस्जिद पहुंच गए और इमाम को बाहर निकाल कर उसे भारत माता की जय बोलने को कहा और उसे थप्पड़ मारे. मस्जिद की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मस्जिद के बाहर पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है.