scorecardresearch
 
Advertisement

कैमरे में कैद हुई राजस्थान पुलिस की छात्रों पर गुंडागर्दी, देर रात भांजी लाठिय़ां

कैमरे में कैद हुई राजस्थान पुलिस की छात्रों पर गुंडागर्दी, देर रात भांजी लाठिय़ां

राजस्थान के अलवर में छात्र संघ चुनाव में मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए दोबारा गिनती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूवक लाठीचार्ज कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ छात्रों के साथ गुंडागर्दी भी की. उन्हें जबरन दौड़ा दौड़ा कर न सिर्फ लाठी डंडों से पीटा. बल्कि थप्पड़ भी बरसाए गए औऱ कपड़े तक फाड़ दिए. पुलिसिया कहर में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए. पुलिस ने इस दौरान मीणा समाज के फौजी अमरचंद मीणा की भी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल अभी कॉलेज कैंपस में शांति है और मौके पर पुलिस बल तैनात है.

Accusing of wrong vote counting in elections of student union, students demanding for recounting of voting in Alwar of Rajasthan, were beaten by the police brutally. Police also bullied some of the students. In this clash between police and students, six students are injured. police has been deployed in college campus to keep situation in hand. Watch video.

Advertisement
Advertisement