उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान अपनी भैंसो के वापस मिल जाने से बहुत खुश हैं. वो इतने खुश हो गए कि अपनी भैंसो की तुलना क्वीन विक्टोरिया से कर डाली. इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह डाला कि काश! मेरी किस्मत भी मेरी भैंसो जैसी होती.