एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाना है. देश के ऑटो सेक्टर पर नोटबंदी के बाद बुरा असर पड़ा है. इस सेक्टर को आम बजट से काफी उम्मीदें है. क्या आने वाला बजट ऑटो सेक्टर से जुड़े लोगों और उपभोक्ताओं के लिए कुछ तोहफा लेकर आएगा ताकि नोटबंदी के बाद लगे झटके से उबरने में मदद मिल सके.देश की जीडीपी में ऑटो सेक्टर का सात फीसदी योगदान है. देश भर में सवा तीन करोड़ लोगों को इस क्षेत्र के जरिए रोजगार मिलता है. पिछले दस साल में इस क्षेत्र में करीब 35 अरब रुपए का निवेश हुआ है. तो आज हमारे विशेष कार्यक्रम बजट बनाएगा रईस में ऑटो सेक्टर की उम्मीदों और संभावनाओं की कोशिश कर रहे हैं.