मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. सीसीटीवी में कैद ये हादसा 21 नवंबर का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क बिल्कुल खाली है और बाइक सवार सड़क पार कर रहा है. सड़क पार करते वक्त उन्हें दूसरी तरफ से तेज़ रफ्तार बस आती नहीं दिखी. बस की रफ्तार इतनी तेज थी उसके बावजूद ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश भी नहीं की. बाइक बस की चपेट में आ गई और बाइक सवार हवा में उड़ गए. आपको बता दें कि इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. वीडियो देखें.