राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर मेले में एक घोड़ी ने अपने डांस जमकर धमाल मचाया. घोड़ी ने बैंड-बाजों की घुन पर ऐसा डांस किया कि देश ही नहीं विदेशी भी दंग रह गए. नाच दिखाने वाली घोड़ी का नागिन है. उसके मालिक का कहना है कि हम हर दिन नागिन (घोड़ी) को एक घंटे प्रैक्टिस करते हैं. वह 11 तरीके के डांस कर लेती है. उन्होंने बताया कि हम घोड़ी को खाने में दूध, काजू और बादाम देते हैं. वहीं मेला देखने आए लोगों ने नागिन घोड़ी के डांस की जमकर तारीफ की. वीडियो देखें.