ग्रेटर नोएडा में एक निजी हॉस्टल में रहने वाले दर्जनों छात्र आधी रात को सड़क पर उतर आए. दरअसल छात्रों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि उनसे बिजली बिल के नाम पर हर महीने से 5 से 6 हजार रुपए की मोटी रकम वसूली जा रही है. जबकि हॉस्टल संचालक ने सालाना 5 हजार रुपए लेने का समझौता किया था. छात्रों ने हॉस्टल संचालक की मनमानी के खिलाफ सड़क पर नारेबाजी की. बाद में पुलिस ने इनकी समस्या सुलझाने का भरोसा दिया, तब धरना खत्म हुआ.
Students of a private hostel in Greater Noida held protest outside their hostel over hike in electricity bill prices. They alleged that the hostel administration told them to charge Rs 5000 per year but are paying same amount for a month. Watch this video for more details.