मुंबई में चल रही 'पंचायत आज तक' में महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर मंथन जारी है. इस कार्यक्रम में कई नामी-गिरामी शख्सियतें शिरकत कर रही हैं. लंच के बाद शुरू हुए सेशन में एनसीपी नेता छगन भुजबल और बीजेपी नेता विनोद तावड़े के बीच सियासी बहस हुई.
hot discussion between chhagan bhujbal and vinod tawde in panchayat