कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए एनसीआर में होटल खुलने की शुरूआत हो गई है. गुड़गांव में खुला है, एक पांच सितारा होटल. साइबर सिटी के इतिहास पर इस होटल के इंटीरियर का ताना बाना बुना गया है. जिससे पर्यटकों को शाही जिंदगी के साथ-साथ रंग और रोशनी के बीच कला का शानदार संगम भी देखने को मिलेगा.