फर्ज़ कीजिए कि आप किसी होटल में ठहरें और आपके कमरे की एक-एक तस्वीर बाज़ार में आम हो जाए, तो आप क्या करेंगे? ग्वालियर की ये कहानी कुछ ऐसी ही है. यहां एक होटल के मैनेजर और मुलाज़िमों ने कमरों में लगे टीवी सेट्स में खुफिया कैमरे फिट कर रखे थे. इससे वो अश्लील वीडियो बनाते थे और अपने ही ग्राहकों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलते थे. लेकिन एक रोज़ उनका भांडा फूट गया.