उदयपुर में पेड़ पर एक खास घर बना है. ये चार मंजिला घर पेड़ों की टहनियों और पत्तियों को नुकसान पहुंचाए बिना बनाया गया है. इसमें दरवाजे-खिड़कियां ऊपर तक जाने के लिए सीढ़ियां वगैरह सब-कुछ है. आम के पेड़ के चारों ओर अनोखे डिजाइन से चार मंजिला घर को बनाया गया है. मकान के मालिक केपी सिंह हैं जो पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. वो प्रकृति प्रेमी भी हैं. उन्होंने 87 साल पुराने आम के पेड़ पर 18 साल पहले इस घर को बनाया था. मकान को बनाने के लिए स्टील और फाइबर का इस्तेमाल किया गया है.