1980 के दशक में Narendra Modi से Amit Shah की पहली बार मुलाकात हुई और उसके बाद Amit Shah और Narendra Modi ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिर चाहे वो Gujarat हो या फिर Delhi दोनो की जोड़ी ने हर जगह करिश्मा कर दिखाया. और कई पदों पर रहने के बाद 31 मई 2019 को Amit Shah ने देश के Home Minister पद को संभाला. तो चलिए बताते हैं आपको कि Lok sabha Election 2014 और Lok sabha Election 2019 में BJP को रिकॉर्ड तोड़ विक्ट्री दिलवाने वाले Amit Shah कैसे बने शहंशाहों के शहंशाह...