कल होने वाले भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी में अभी वहां पूजा अर्चना और आरती हो रही है. सीएम योगी ने तमाम साधु संतों से अपील की थी कि तीन से पांच अगस्त तक अयोध्या के तमाम मंदिरों में पूजा पाठ भजन कीर्तिन हों ताकि पूरा माहौल दिव्य लगे. देखें 9 बज गए.