अगर 2008 के विधानसभा के नतीजों की बात करें तो बीजेपी के पास 110 विधायक थे और ये संख्या बहुमत से केवल तीन कम थी. पार्टी पांच निर्दलीय उम्मीदवारों के बल पर राज्य में सरकार चला रही थी. कांग्रेस के पास 80 और जेडीएस के पास 28 सीटें थीं.