दिल्ली से चंद किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा के एक गरीब परिवार की होनहार बेटी सुदीक्षा भाटी एक एक्सीडेंट में मारी गई. परिवार गरीब था, लेकिन बेटी अपनी काबिलियत से पहले स्कॉलरशिप पाई, फिर विदेश पढ़ने गई. छुट्टियों में अमेरिका से लौटी सुदीक्षा छुट्टियों में चाचा के साथ मामा के घर जा रही थी. देखिए कैसे मनचलों की वजह से होनहार छात्रा की चली गई जान. ग्राफिक्स से इस वीडियो में समझें.