scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना काल में बदली-बदली दिखी 15 अगस्त के समारोह की तस्वीर

VIDEO: कोरोना काल में बदली-बदली दिखी 15 अगस्त के समारोह की तस्वीर

इस बार 15 अगस्त के समारोह की तस्वीर बदली-बदली थी. कोरोना महामारी के बीच हुए समारोह में इस बार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और बैठने में दो गज की दूरी दिखाई दी. कोरोना काल के चलते पीएम मोदी लगातार मास्क और गमझे में खुद भी नजर आते हैं और लोगों को भी मास्क और गमझे का इस्तेमाल करने की सलाह देते रहते हैं. इसकी झलक जश्न-ए-आजादी के इस कार्यक्रम में भी दिखी. खास मौके पर कोरोना के प्रोटोकॉल्स सख्ती से लागू रहे. समारोह में आए हर अतिथि ने मास्क पहना हुआ था. मेहमानों की संख्या सीमित रखी गई थी. हर अतिथि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहा था. देखिए ये रिपोर्ट.

In the Corona times, the picture of the ceremony of August 15 was completely changed. The independence day was celebrated with strict protocols of corona epidemic. Every guest who attended the ceremony was wearing a mask and maintaining social distancing. The guests were also limited to 110. Watch how independence day was celebrated in Corona times.

Advertisement
Advertisement