scorecardresearch
 
Advertisement

रेप के मामलों में कितने फास्ट हैं फास्ट ट्रैक कोर्ट्स?

रेप के मामलों में कितने फास्ट हैं फास्ट ट्रैक कोर्ट्स?

पूरे देश से मांग उठ रही है कि दिशा के गुनहगारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. राज्य सरकार ने भी आदेश दे दिए हैं कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए. तो क्या माना जाए कि फास्ट ट्रैक कोर्ट से दिशा को जल्द इंसाफ मिल जाएगा. इस नतीजे पर पहुंचने से पहले आइए देखते हैं देश की फास्ट ट्रैक कोर्ट्स आखिर कितनी फास्ट हैं.

The whole country is asking to hang the rapists of Disha. The state government has ordered for the hearing of Hyderabad gang rape case in fast track court. But do these fast track courts are fast enough in rape cases, find out in video.

Advertisement
Advertisement