महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता पर काबिज हो गई है. शनिवार सुबह को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के पास 105 सीटें हैं तो वहीं अजित पवार के पास 22 विधायकों का सपोर्ट है. ऐसे में मिलकर दोनों के पास 127 सीटें हो गई हैं जो अभी बहुमत के आंकड़े से 18 कम है. महाराष्ट्र में आखिर कैसे रातोरात सत्ता का खेल पलट गया? जानने के लिए देखें ये वीडियो.
The BJP has once again formed government in Maharashtra. On Saturday morning, BJP leader Devendra Fadnavis took oath for the chief minister post. NCP leader Ajit Pawar was also sworn in as Deputy CM. While BJP has 105 seats, Ajit Pawar has the support of 22 MLAs. That brings the total number at 127, which is still 18 less for the majority. How did the game of power overturn happened in Maharashtra? To know, watch this video.