GST में छोटे कारोबारियों को भरने होंगे 37 रिटर्न, फॉर्म-टैक्स ऑनलाइन भरे जाएंगे. जीएसटी के तहत अब छोटे कारोबारियों को एक साल में 37 रिटर्न भरने होंगे. इसके तहत जीएसटीआर 1, 2 एवं 3 मासिक होंगे एवं जीएसटीआर 9 सालान होगा. यानी, एक महीने में 3 और साल में 36 और एक वित्त वर्ष की समाप्ति के बाद भरना होगा.GSTR1 जो हर महीने की पहली तारीख से लेकर 10 तारीख में भरना होगा.