मध्य प्रदेश के हरदा के पास एक ही जगह पर एक के बाद एक दो ट्रेनों के साथ बड़ा हादसा हुआ है. हरदा से खिड़किया स्टेशन के बीच हुए हादसे में कामायनी और जनता एक्सप्रेस की 17 बोगियां पुलिया धंसने से पटरी से उतर गई हैं. हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं. 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. जानिए कैसे हुआ ये हादसा.