scorecardresearch
 
Advertisement

इंटेल‍िजेंस को पुलवामा पार्ट-2 हमले की साज‍िश का अलर्ट कैसे म‍िला, जान‍िए

इंटेल‍िजेंस को पुलवामा पार्ट-2 हमले की साज‍िश का अलर्ट कैसे म‍िला, जान‍िए

कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ी आतंकी वारदात को रोकने में कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने आज विस्फोटकों से भरी कार को उड़ाकर आतंकी वारदात को रोका. बीती रात ही विस्फोटकों से भरी कार को कब्जे में ले लिया गया था. कार में भारी तादाद में विस्फोटक रखे होने की पुष्टि के बाद पहले आसपास के घरों को खाली कराया गया और फिर बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों से भरी कार को उड़ा दिया. इस आतंकी साजिश के तार पाकिस्तान के आतंकी संगठनों हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ते दिख रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां तो ये मान रही हैं कि साजिश दोनों आतंकी संगठनों का साझा मंसूबा हो सकता है. इस साजिश में वैसी ही प्लानिंग थी जैसी प्लानिंग 2019 के पुलवामा हमले में रची गई थी. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कैसे पुलवामा पार्ट 2 की साजिश का अलर्ट सुरक्षा एंजेंसियों को मिला.

Security forces in Jammu and Kashmir averted a major incident of a vehicle-borne improvised explosive device (IED) blast in Pulwama on Thursday morning after an explosive-laden vehicle was intercepted in the district. In this video, we will tell you how intelligence agency got the input of the attack.

Advertisement
Advertisement