देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर देशवासी के लिए ये गौरव की बात है और हर नागरिक बड़े जोश से इसे मना भी रहा है. लेकिन हाथ में तिरंगा लहराते, हाथों और गालों पर तिरंगे टैटू बनवाकर घूमते लोगों को क्या वाकई आज के दिन की अहमियत पता है. तो आप भी देखिए गणतंत्र का ज्ञान.