अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर कितना बदला है? अब ये सवाल पूरे देश में चर्चा का विषय बन रहा है. क्योंकि अब इस बड़े फैसले का एक साल पूरा होने वाला है. केंद्र सरकार का मानना है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना एक क्रांतिकारी कदम था और इस कदम से कश्मीर के विकास को गति मिली है. इसीलिए बीजेपी बड़े पैमाने पर जश्न मनाने के लिए तैयार है. राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी कई वर्चुअल रैलियों का आयोजन करेगी. 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच बीजेपी एक भारत एकात्म भारत अभियान चलाएगी. मकसद साफ है कि बीजेपी बताना चाहती है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना एक शानदार फैसला था.