कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत की अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता से मदद देने की अपील की है. वहीं मोदी सरकार ने सभी सांसदों के वेतन में से एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती करने का ऐलान भी किया है. इसके अलावा सांसद निधि भी अगले 2 साल के लिए रोक दी गई है. सवाल ये है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसदों की सैलरी काटकर कोरोना से लड़ने के लिए कितने पैसे इकट्ठा होंगे. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं रोहित सरदाना.