scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स पेडलरों के जरिए Rhea Chakraborty तक कैसे पहुंची NCB? देखें

ड्रग्स पेडलरों के जरिए Rhea Chakraborty तक कैसे पहुंची NCB? देखें

रिया की पूरी ड्रग्स मंडली थी जो ड्रग्स उसके कहने पर ड्रग्स खरीदती थी. वो बताती थी, उसे क्या चाहिए, कितना चाहिए. यहां तक कि उसका भाई भी रिया के कहने पर ड्रग्स का जुगाड़ करता था. सूत्रों के मुताबिक रिया ने कई नामों का खुलासा भी किया है और एनसीबी ने बॉलीवुड के बड़े नामों को लेकर डॉजियर भी तैयार कर लिया. रिया ड्रग्स मंडली से जैसे-जैसे परदा उठता जा रहा है, रिया की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टारगेट पर रिया चक्रवर्ती का पूरा ड्रग्स गैंग ही नहीं है बल्कि वो बड़े नाम भी हैं जो रिया और शोविक के बयान में सामने आए. अब रिया उसके लिए भी NCB की सीढ़ी बनेगी. देखिए ये वीडियो.

Rhea Chakraborty had an entire drug gang that used to buy drugs for her. Even her brother Showik used to buy drugs at behest of Rhea. According to the sources, Rhea has revealed many big names in drug connections and NCB has also prepared a dossier regarding these personalities of Bollywood. Watch this report.

Advertisement
Advertisement