1,76,000 करोड़ रूपए ये वो पैसा है जो RBI द्वारा सरकार को दिए जाने का निर्णय लिया गया है. RBI द्वारा सरकार को दिया गया ये अब तक का सबसे बड़ा अमाउंट होगा. ज़हिर सी बात है इस पर शोर तो मचना ही था लेकिन सवाल ये भी है कि इतना ज्यादा पैसा RBI ने निकाला कहां से. इसके लिए हमें चलना होगा साल 2018 में. RBI ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की जिसके तहतGOI से कसंल्ट करने के बाद RBI के मौजूदा इकॉनोमिक कैपिटल ढांचे को रिव्यू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी का चेयरमैन फॉर्मर RBI गवर्नर बिमल जलान को बनाया गया. इसलिए इसे जालान कमेटी भी कहा जाता है.