नवरात्र एक एक दिन करके आगे बढ़ रहा है. आदिशक्ति जगदंबे के भक्त व्रत-उपवास और मां की उपासना में जुटे हुए हैं. लेकिन अगर हम सही विधि-विधान से पूजा करें तभी हमें मनवांछित फल मिलता है. नवरात्र का तीसरा देवी चंद्रघंटा का दिन होता है और चौथा दिन देवी कूष्मांडा का.