देश के सभी राज्यों को शामिल कर बनी जीएसटी काउंसिल पूरे देश के लिए नए टैक्स ढ़ांचे पर फैसला करने जा रही हैं. बिजनेस या कारोबार की बात करें तो पूरे देश में एक समान टैक्स ढ़ांचे से सबसे बड़ा फायदा देश को होगा. अगर आप करते हैं छोटा बड़ा कारोबार, तो 1 जुलाई से पहले इस तरह कराएं अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन...क्या और कैसे करने के लिए देखिये इस वीडियो को.....