scorecardresearch
 
Advertisement

देखिए, अरुण जेटली और PM मोदी की ऐसी रही 30 साल की दोस्ती

देखिए, अरुण जेटली और PM मोदी की ऐसी रही 30 साल की दोस्ती

पूर्व वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया. उनका निधन उस वक्त हुआ जब उनके सबसे करीबी दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में हैं. हर हाल में साथ देने वाले अपने दोस्त के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी के दुख और शोक को इस तरह आप समझ सकते हैं कि एक के बाद एक उन्होंने पांच ट्वीट किये. देखिए ये वीडियो.

Former Finance Minister Arun Jaitley passed away on Saturday in AIIMS after a long illness. Jaitley left the world at a time when his best friend PM Narendra Modi is out of country. Arun Jaitley have always been there in hard times of Narendra Modi. That is why PM Modi is very saddened by the death of Arun Jaitley. PM tweeted back to back five times from UAE and payed condolences after Arun Jaitley passed away. Watch Video.

Advertisement
Advertisement