अमेरिका के ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में हाउडी मोदी शो शुरू हो चुका है. पूरे स्टेडियम का नजारा देखने लायक है. लोगों में अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच मंच पर कोरियन डांसर ने कथक पर शानदार प्रस्तुति दी. इस दौरान गरबा भी हुआ, जिसमें कलाकारों ने मनमोहक परफॉर्मेंस दी. इतना ही नहीं इस दौरान कलाकार डीजे पर भी थिरकते नजर आए. देखिए वीडियो.