आज ह्यूस्टन में इतिहास बनने जा रहा है. पहली बार किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो करने जा रहे हैं जिसमें 50 हजार लोग शिरकत करेंगे. बात सिर्फ इतनी नहीं है कि इस मेगा शो- हाउडी मोदी में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ताकतवर लोकतंत्र के नेता भी मंच साझा करेंगे. हाउडी मोदी की तैयारी पूरी हो चुकी है. मंच सज गया. ह्यूस्टन तो ऐसा लग रहा है मानो - भारत का ही कोई शहर हो. हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े बैनर लगे हैं और सड़कों पर मोदी-मोदी के नारे का शोर हैं. देखें ह्यूस्टन से आजतक का स्पेशल शो निशांत चतुर्वेदी के साथ.