टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी, मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी अमेरिकी चुनावों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अपील की. उन्होंने 50 हजार लोगों से भरे एनआरजी स्टेडियम में नारा दिया अबकी बार-ट्रंप सरकार. तो वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी की दिल खोल कर तारीफ की. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने अपने व्यक्तिगत और कूटनीतिक संबंधो को भी निखारा. एनआरजी स्टेडियम में मौजूद 50,000 से भी ज्यादा की भीड़ का उत्साह पूरे कार्यक्रम के दौरान देखने लायक था. इस वीडियो में देखिए हाउडी मोदी का पूरा मेगा शो.