इस वीडियो में बात करेंगे अमेरिका में पीएम मोदी के उस मेगा शो की जिसका इंतजार बेसब्री से हो रहा है. अगले हफ्ते संयुक्त राष्र्ो महासभा की बैठक के बीच ही अमेरिका के ह्यस्टन में हाउडी मोदी के नाम से बहुचर्चित कार्यक्रम होने वाला है, जहां 50 हज़ार लोगों के बीच पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी होंगे. अमेरिका में हाउडी मोदी के इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. आजतक से हमारे सहयोगी गौरव सावंत और निशांत चतुर्वेदी भी अमेरिका पहुंच चुके हैं. हाउडी मोदी कार्यक्रम कितना रेडी है? क्या उत्साह है? देखें, ग्राउंड रिपोर्ट आपको दिखाते.
In this video, we will talk about that Mega show of PM Narendra Modi, for which every Indian is waiting for. Next week, Prime Minister Narendra Modi will visit Houston for Howdy, Modi. American President Donald Trump would join PM Narendra Modi in this mega event. Watch this video how America is preparing for the Howdy, Modi event.