ह्यूस्टन में होने वाले पीएम मोदी के मेगा शो की तैयारियां महीनों से चल रही थीं और पूरी हो चुकी हैं. अब जब मौका बिल्कुल करीब आ गया है, तो यहां के माहौल में जोश और रफ्तार साफ तौर पर महसूस की जा सकता है. अमेरिकी में बसे भारतीयों का बेसब्री तो ऐसी है जैसे वो इस पल का न जाने कब से इंतजार कर रहे थे. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.