छोटे से राजनीतिक सफर में ही कई विवादों से घर चुकीं शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर विवादों में हैं. खबर है कि डीयू के चार वर्षीय स्नातक कोर्स को रद्द करने के लिए स्मृति ने ही यूजीसी के कंधों पर बंदूक रख निशाना साधा है. स्मृति ईरानी की यूजीसी अध्यक्ष से मुलाकात और दिल्ली विश्वविद्यालय को जारी किए फरमान को एक साथ जोड़ कर देखा जा रहा है.