अरविंद केजरीवाल की अग्नि-परीक्षा का दिन आ गया है. आज उन्हें विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश करना है, लेकिन बिल पेश करने के सभी सहायक तत्व उनके खिलाफ हैं. धुर-विरोधी कांग्रेस-बीजेपी एक साथ खड़ी है. केजरीवाल ने भी किसी की न सुनने की कसम खा ली है.