scorecardresearch
 
Advertisement

चीनी कंपनी Huawei पर ग‍िर सकती है गाज, 5जी की रेस से बाहर क‍िए जाने की मांग

चीनी कंपनी Huawei पर ग‍िर सकती है गाज, 5जी की रेस से बाहर क‍िए जाने की मांग

भारत-चीन के बीच ताजा तनातनी की चपेट में एक और चीनी कंपनी Huawei (हुवै) भी आ सकती है. Huawei भारत में 5G सेवाओं का एक प्रमुख दावेदार है. भारत में 5G की नीलामी फिलहाल एक साल के लिए टाली गई है, लेकिन पिछले साल हुवै को 5G ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी गई थी.अमेरिका दुनिया भर के देशों पर दबाव डाल रहा है कि हुवै को बाहर रखा जाए. अमेरिका में Huawei के उत्पादों पर मई 2021 तक के लिए पाबंदी लगाई गई है. सूत्रों से खबर है कि कल मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में 5G पर चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद , विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बैठक में शामिल हुए.

Huawei could be banned from participating in 5G network rollout in India, just months after it was given the green light to participate in the trials for the technology.It comes after the Indian government said it would block 59 Chinese apps such as TikTok and WeChat, claiming they were a threat to national security. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement