चमत्कार को नमस्कार करने वालों की कोई कमी नहीं है. तो ऐसी बातों को तर्क के दम पर काटने वाले भी ख़ूब हैं. राजधानी दिल्ली में सुर्खियां बटोर रहा है एक मंदिर. वीज़ा वाले बजरंग बली की कहानी. दावा किया जा रहा है कि वीज़ा मिलने में दिक्कत हो रही हो, तो वीज़ा वाले बजरंगबली के दर पर जाइए और फटाफट वीज़ा पाइए.